मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कचहरी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। सुबह दस बजे लोक अदालत के उद्घाटन के साथ ही इसकी कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इसके लिए 46 बेंच गठित किए गए हैं। प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक अधिकारी व एक अधिवक्ता को शामिल किया गया है। इन बेंचों में निष्पादन के लिए 46 हजार मामले को चिह्नित किया गया है। इसमें 26 हजार 800 मामले कोर्ट से बाहर और 19 हजार 200 मामले कोर्ट में लंबित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...