गंगापार, जून 22 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष मुन्ना लाल पांडेय ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि की तपस्थली लवकुश कुमारों की जन्मस्थली सीतमढी में राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन किया गया है। 26 जून से प्रारम्भ होकर चार जुलाई को समापन होगा। इस आयोजन में स्वामी हरिप्रपन्नाचार्य, शिवरामाचार्य, डा मदन मिश्र, मानस कोविद डा साधना त्रिपाठी देवरिया, कमलापति शुक्ल एवं मनोज शास्त्री आदि मानस प्रवचन में भाग लेंगे। प्रवचन का समय प्रातः नौ बजे से एक बजे तक एवं सायं तीन से छह बजे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...