प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- फाफामऊ/प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बुधवार को एनएचएआई और अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। ज्वलनशील गैस प्रोपीलीन का हाईवे पर रिसाव होने से लगभग तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही। आननफानन में हाईवे की दोनों लेन पर जहां यातायात रोक दिया गया, तो वहीं पूरी सतर्कता के साथ गैस का रिसाव रोकने का प्रयास किया गया। विभागीय अधिकारियों की मानें तो थोड़ी सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। थरवई इलाके में बेरुई गांव के पास नेशनल हाईवे पर दोपहर लगभग 12 बजे से अनियंत्रित कार के टैंकर से टकराने के चंद मिनट बाद ही एनएचएआई के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से खतरे की सूचना दी गई। बिना समय गंवाए एनएचएआई के सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव व प्रदीप यादव टीम के साथ पहुंचे। जहां गैस का तेजी से रिसाव देख तत्काल हाईवे प...