लखनऊ, नवम्बर 21 -- मलिहाबाद। लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के मामले में 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना के अनुसार,बीते सोमवार पाठकगंज निवासी विकास कुमार (20) का शव मुजासा गांव के पास 13152 जम्मू तवी एक्सप्रेस में फंसा मिला था। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन और आसपास के 400-500 ग्रामीणों ने उसी दिन करीब 3 बजे, परिजन और महमूदनगर चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की और पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई। लगभग 40 मिनट तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...