चम्पावत, जुलाई 14 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा। भारी बारिश से शिवालय के पास एनएच में पेड़ गिर गया। इससे एनएच और मायावती रोड में वाहनों का संचालन नहीं हो सका। सड़क बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में पेड़ हटा कर यातायात सुचारू किया गया। भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में शिवालय के पास देवदार का विशाल पेड़ गिर गया। इससे एनएच और अद्धैत आश्रम मायावती को जाने वाला मार्ग में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। गनीमत रही कि सड़क किनारे भवन में किसी व्यक्ति के न होने के कारण बड़ा हादस होने से टल गया। पेड़ का एक सिरा आवासीय भवन से भी जा लगा। इससे भवन के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर ...