रांची, जुलाई 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय युवा संसद योजना 2.0 के तहत शुरू हुए कार्यक्रम को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जिलों के शिक्षा और कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन के पत्र में कहा है कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना योजना का उद्देश्य है। कहा गया है कि सभी स्कूल और कॉलेज अपने पोर्टल के जरिये युवाओं को पंजीकरण कराने और वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रतिभागिता कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए है। वहीं, ग्रुप और व्यक्तिगत भागीदारी के लिए ऑनलाइन भी विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...