रांची, जनवरी 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को लोकभवन स्थित बिरसा मंडप में रक्तदान शिविर लगेगा। इसका उद्देश्य युवाओं को मानवीय सेवा से जोड़ना और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराना है। प्रस्तावित रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं में सेवा भावना, संवेदनशीलता और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में अपनी ऊर्जा लगाने का अवसर भी प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम युवाओं को यह संदेश देगा कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में मानवीय सेवा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रस्तावित रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के संबंध में राज्यपाल सचिवालय ओर से रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल...