अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन के सम्बन्ध एक बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में उत्सव के आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी एवं आमजन शामिल होंगे। युवा उत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा इनोवेटिव कंटेंट पर मॉडल तैयार कराने हेतु प्रोत्साहित करें तथा अयोध्या के सुधार के लिए मॉडल पर जोर दिया जाएं। युवा उत्सव के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग, यातायात प्रबंधन एव...