लखीसराय, जनवरी 13 -- लखीसराय हिन्दुस्तान संवाददाता लखीसराय शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. गिरीश चंद्र पाण्डेय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक सह NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन केवल आध्यात्मिक उपदेशों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मनुष्य के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण की वैज्ञानिक और व्यावहारिक दृष्टि प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का दर्शन आत्मबोध से शुरू होकर समाज और राष्ट्र सेवा पर समाप्त होता ...