आगरा, मार्च 8 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के छात्रों ने मारी बाजी आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने नेशनल यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा के दम पर उच्च स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने यह प्रदर्शन देशभर के विश्वविद्यालयों के छात्रों के बीच किया है। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के प्रो. मो. अरशद के अनुसार राष्ट्रीय युवा समारोह का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित किया गया था। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर छात्रों ने क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, स्पॉट फोटोग्राफी में उच्च स्थान प्रापत किया। क्ले मॉडलिंग में स्नेहा प्रथम स्थान पर रही। कार्टू...