हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव सतीश जायसवाल का हल्द्वानी पहुंचने पर व्यापारियों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। कैंची धाम में दर्शन कर लौटे जायसवाल ने उत्तराखंड प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता के आवास पर पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी 29 जून को आयोजित होने वाले व्यापारी कार्यक्रम की तैयारियों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। अतुल कुमार गुप्ता, भूपेश बिष्ट, दीप्ति चुपाल, कुसुम गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...