जामताड़ा, जनवरी 22 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाया शपथ नारायणपुर,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान से संबंधित शपथ दिलाया गया। जिसमें मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवं समुदाय से उपर उठकर मतदान करने का संकल्प दिलवाया। मौके पर नारायणपुर बीडीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि वैसे युवक युवती जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है। अगर मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र बहुत मजबूत है। इसकी मजबूती को बरकरार रखने में हमारा मत भी महत्वपूर्ण होता है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी परेशचन्द्र दास, कनीय अभियंता ...