लखनऊ, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को चिनहट प्रथम वार्ड के विनीत खंड, गोमती नगर में मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का नेतृत्व माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवाओं को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया और नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए आवेदन फॉर्म भरवाए। अभियान के दौरान सृष्टि, पलक राय, खुशी, महक, दृशिका पाण्डेय, राशि गुप्ता और ऋतिका पाण्डेय के नए मतदाता पहचान पत्र के आवेदन किए गए। कार्यक्रम में युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी जागरूकता स्पष्ट हुई। इस मौके पर महापौर ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मजबूत करने में युवाओं की भूमिका पर सबसे अहम है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील क...