गुमला, जनवरी 25 -- गुमला, संवाददाता । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को गुमला में मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। डीडीसी दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में यह रैली निकाली गई। साइकिल रैली का शुभारंभ गुमला नगर भवन से किया गया। जो समाहरणालय होते हुए चंडाली तक पहुंची। रैली के माध्यम से आम लोगों को मतदान के अधिकार,लोकतंत्र में भागीदारी तथा अधिक से अधिक नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतिभागियों ने नारे और संदेशों के जरिए मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया। मौके पर उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर व हेल्प डेस्क मैनेजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर तथा गुलाब का फूल देकर उनका उत्स...