रांची, जनवरी 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में झारखंड के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे राज्य के लिए गौरव का विषय बताया है। राज्यपाल ने कहा कि पाइप बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके तथा बालक वर्ग में कैराली स्कूल की टीम विजेता बनी है। इन विजेता टीमों द्वारा राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय है। वहीं, ब्रास बैंड (बालक वर्ग) में संत जेवियर हाई स्कूल, लुपुंगुटू, चाईबासा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करना भी झारखंड की प्रतिभा का सशक्त प्रमाण है। राज्यपाल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों एवं...