लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष राकेश कनौजिया ने कहा कि सिंध नदी का एक बूंद पानी पाकिस्तान में न जाए। पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्री खोल रखी है जो आए दिन हमारे निर्दोष नागरिकों को मार रहे हैं और आर्मी के जवानों को भी टारगेट बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना होगा, सिर्फ स्ट्राइक करने से बदला पूरा नहीं होगा। पाकिस्तान का पुतला फूंकते समय जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, नगर मंत्री विकास कनौजिया, विधानसभा उपाध्यक्ष चंचल कश्यप, अंशु वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...