गाजीपुर, जून 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव के आवास पर बीकापुर में हुई। इसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय दुबे ने संगठन को मजबूत करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। संगठन के सदस्यों की सहमति पर सूर्यभान पाण्डेय को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संगठन मंत्री संजय दुबे ने सात जून से 12 जून तक प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग में लोगों से प्रतिभाग करने की अपील किया। इसके साथ ही जनपद और ग्राम स्तर पर हनुमान केंद्र संचालित करने के लिए पदाधिकारी और सदस्यों से आग्रह किया। वहीं दूसरे सत्र की बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष के पद पर सूर्यभान पाण्डेय को नियुक्त किया। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष मनिहारी के लिए रोहित मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री सत्यम दुबे और सदर ब्लॉक गाजीपुर के...