बरेली, जुलाई 9 -- आंवला। नगर के सरगम रिसोर्ट में संभाग क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वृंदावन में होने वाले हिंदू महासम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा। देशभर में एक लाख हनुमान चालीसा संचालित किए जा रहे हैं। हिंदुओं के चिंतन और मंथन का हनुमान चालीसा केंद्र बनेगें। प्रांत महामंत्री सुनील गुप्ता, प्रांत अध्यक्ष रौनक ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री हरेंद्र कुमार ने विचार रखे। जिलाध्यक्ष अनुपम शंखधार, पवन हिंदू, रोहित गंगवार, विवेक गंगवार, दयाल विश्वास, सुमित गुप्ता, करण दक्ष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...