हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में अस्मिता खेलो इंडिया चरण-2 के तहत आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग लीग में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। महिलाओं की सीनियर फॉयल स्पर्धा में हरियाणा की कनुप्रिया ने स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु की जेनिशा एनवी को रजत और मणिपुर की वैखोम सोनिया को कांस्य पदक मिला। उत्तराखंड की नेहा मेहता 26वें नंबर पर रहीं। बीते शनिवार से शुरू हुई फेंसिंग लीग में देशभर से लगभग 800 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। महिलाओं की जूनियर सेबर स्पर्धा में हरियाणा की ही मंजू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने फाइनल में अपने ही प्रदेश की सारिका को हराया। तमिलनाडु की जेएस जेफ्रेलिन ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पुरुषों की एपी स्पर्धा में तमिलनाडु के शर्जिन आर न...