गोड्डा, नवम्बर 17 -- गोड्डा। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद अग्रवाल ने की। संगोष्ठी में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने जिले में जिला प्रशासन की ओर से नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होने, प्रेस क्लब की गतिविधियों सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों, खासकर फर्जी व भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर नियंत्रण और पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखने को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।जिला जनसंपर्क ...