सिमडेगा, नवम्बर 16 -- बानो, प्रतिनिधि। एलिस शैक्षणिक संस्थान में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। मौके पर संस्थान ने पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। संस्थान के निदेशक बिमल कुमार ने बानो प्रखंड के सभी पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जनता के प्रश्नों को परख और निष्पक्षता से आवाज़ देने वाले, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्यरत सभी पत्रकार बधाई के पात्र है। मौके पर धर्मवीर सिंह, अमित साहू, शिवनंदन बड़ाइक, अनुज कुमार, अशोक तिवारी, संगम कुमार आदि उपस्थित थे। इधर कोलेबिरा में भी थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह ने पत्रकार दिवस के मौके पर मीडिया कर्मियों को सम्माानित किया। कार्यक्रम में एएसआई इंद्रजीत समद, अमित कुमार, रथिेंद्र गुप्ता, विवेक कुमार, पुरोषत्तम सोनी, पंचम प्रसाद, विरेंद्र तिवारी, सुमंत कुमा...