जामताड़ा, नवम्बर 16 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कार्यशाला कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य रूप से डीडीसी निरंजन कुमार शामिल हुए। इस दौरान बढ़ती भ्रामक न्यूज़ के बीच प्रेस की विश्वसनीयता विषय पर चर्चा की गई इस दौरान डीसी ने कहा कि प्रेस की विश्वसनीयता बहुत जरूरी है। इसलिए हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि भ्रामक समाचार का प्रशासन ना हो समाचार की सत्यता का पहले पता लगा ले और फिर समाचार प्रसारित किया जाए। इस दौरान संजय तिवारी साहित्य उन लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया और पत्रकारिता के महत्व के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...