हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ.शैलेन्द्र कुमार गुप्ता एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्साधिकारी डा.अशोक कुमार राना हापुड़ के निर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रूचि वशिष्ठ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के नेतृत्व में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस आजाद मैमोरियल पब्लिक स्कूल अठसैनी में मनाया गया। जिसमें 130 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया। श्लोगन, पोस्टर बनाकर सभी को प्रकृति से जुझने के लिए प्रेरित किया। डा.रूचि वशिष्ठ ने कहा कि जितना हम प्रकृति के संपर्क में रहेंगे, उतनी ही हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। इसलिए सभी को प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए। योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि यदि हम मिट्टी पानी और हवा सब रोगों की एक दवा की वैज्ञानिकता को समझ लें और अपने जीवन में धारण कर लें तो अनेकों बीमारीयों ...