बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। जम्मू कश्मीर में हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह तोड़े जाने के सम्बन्ध में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर कठोर करवाई करने की मांग की गई। वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करनें की मांग भी की गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य नें बताया कि जम्मू कश्मीर के राजधानी श्रीनगर में हजरतबल दरगाह का सौंदर्यीकरण 3 सितंबर 2025 को पूरा होने पर एक शिलापट्ट लगाया गया था। जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिन्ह अंकित था। 5 सितंबर 2025 को जुमे के नमाज के लिए लोग दरगाह में इकट्ठा हुए थे। जिसमें कुछ लोगो नें राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह पर पत्थरों से हमला करके क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे राष्ट्रीय प्रतीक क...