आगरा, जनवरी 30 -- नागपुर (महाराष्ट्र) में 28 से 30 मार्च तक राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की सीनियर और सबजूनियर टीमों का चयन ट्रायल दो फरवरी को सुबह 10 बजे से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय इटौरा के मैदान पर किया जाएगा। चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी को आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य है। खिलाड़ी मैदान पर केएस शर्मा और हरीश धारिया से संपर्क करें। प्रांतीय महासचिव वीपी सिंह ने बताया कि ट्रायल के दौरान आनंद प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय प्रशिक्षक को भोपाल से बुलाया गया है। उनकी देखरेख में चयन ट्रायल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...