घाटशिला, मई 20 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत मुंहपका-खुरपका (एफएमडी) तथा लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) जैसे पशु रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। वहीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती की उपस्थिति में संपन्न हुई। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, विधायक के प्रतिनिधि आसीत मिश्रा एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी 26 पंचायतों में टीकाकरण कार्य को क्रियान्वित करने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। यह टीकाकरण नि:शुल्क किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पशु सखी, ए-हेल्प कार्यकर्ता तथा कृत्रिम गर्भ...