गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय पशुधन योजना में आवेदन शुरू हो गए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी पांडे ने बताया कि योजना के अंतर्गत पशुपालक अपने किसी भी पशु का बीमा करा सकता है। यह बीमा न्यूनतम 20 हजार रूपये तो वहीं अधिकतम 70 हजार रूपये का होगा। पशु पालक अपने पशु का एक साल से लेकर तीन साल का बीमा करा सकता है। अधिकारी ने बताया कि यह योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा सम्मिलित रूप से संचालित की जाती है। योजना के अंतर्गत कुल राशि के प्रीमियम का 25 प्रतिशत पशुपालक ,50 प्रतिशत राज्य सरकार ,वहीं 25 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। योजना में पशुपालक की लापरवाही से पशु की दुर्घटना में मृत्यु होने के अलावा अन्य किसी प्रकार से मृत्यु होने पर लाभ दिया जाता है। पशु के बीमार होने पर भी लाभान्वित ...