मऊ, जुलाई 23 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के पतनई गांव में बुधवार की सुबह कुत्तों ने हमला कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया। कुत्तों से घिरे मोर को ग्रामीण दिनेश जायसवाल ने बचाकर पशु चिकित्सालय दोहरीघाट लेकर पहुंचे। जहां पशु चिकित्साधिकारी डॉ केके कमल ने उपचार किया। इसके बाद वन विभाग अधिकारी सत्यवंत कुमार को सौंप दिया गया। दिनेश जायसवाल ने बताया कि पतनई गांव के पास बुधवार की सुबह झुंड में आवारा कुत्ते तेजी से भौंक रहें थे। उनको पहले लगा कि कोई जंगली जानवर है। जब पास जाकर देखा तो एक राष्ट्रीय पक्षि मोर के ऊपर कुत्तों का झुंड हमला कर रहा था। कुत्तों के हमले से मोर को गंभीर चोट लगी हुई थी और वह चलने में असमर्थ था। मोर कुत्तों से छूटने की कोशिश में छटपटा रहा था। दिनेश जायसवाल ने कुत्तों के झुंड को किसी तरह भगाया और मो...