अयोध्या, मई 16 -- सोहावल, संवाददाता। सोहावल तहसील में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का तीसरा स्थापना दिवस और महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि नौ, 10 और 11 जून को हरिद्वार में राष्ट्रीय पंचायत चिंतन शिविर का आयोजन होगा। फरीद अहमद ने सभी कार्यकर्ताओं से इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह, मंडल महासचिव जीत वर्मा, जिला अध्यक्ष अरविंद यादव समेत सविता मौर्या, आसमा निशा, राम अभिलाष यादव, जवाहरलाल तिवारी, जगदंबा दादा, राकेश वर्मा, राजू निषाद, काशीराम दादा, मुर्तजा अली, लालमति, मायावती और विनीता देवी मौजूद रही। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...