जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- जमशेदपुर । सदर अस्पताल में 'राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह' 15 से 21 नवंबर विषय पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं की देखभाल के महत्व को बढ़ावा देना था। सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया गया।इस अवसर पर सदर अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ प्रीती पाण्डेय ने बताया की मां के दूध से नवजात शिशु का इम्यून सिस्टम बेहतर काम करता है तथा नवजात शिशु को संक्रमण से भी बचाता है l मां का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत तुल्य है एवं अपने शिशु को इसकी सौगात जरूर देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...