पलामू, दिसम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दोपहर 12 बजे से पंडित दीनदयाल नगर भवन परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगों को प्रशस्त्री पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की समीक्षा, साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...