कानपुर, जनवरी 24 -- कल्याणपुर। राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा समिति ने शनिवार को छपेड़ा पुलिया के संकट मोचन हनुमान मंदिर में एक बैठक आयोजित की। बैठक में तय हुआ कि 26 जनवरी को निकलने वाली तिरंगा यात्रा को और विशाल रूप दिया जाएगा। रास्तों में होल्डिंग बैनर और राष्ट्रीय तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के गीतों के साथ हजारों नौजवान शामिल होंगे। यात्रा गुरुदेव पैलेस, विकास नगर, चिड़ियाघर, गंगा बैराज नवाबगंज होते हुए पूरे शहर में निकलेगी। बैठक में सोनू राठौर, बउआ केसरवानी, दिनेश बाबा, सुमित बाजपेई, रोहित तिवारी, विभा त्रिपाठी, विमल गोस्वामी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...