पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की ओर से पीलीभीत की टीम 19वी राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी 2025 के लिए रवाना हुई। भारत स्काउट और गाइड द्वारा 23 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी 2025 डिफेंस मैदान वृंदावन सेक्टर-15 लखनऊ में आयोजित हो रही है, जिसमें भारत से लगभग 40000 स्काउट गाइड व अन्य देशों से 10000 स्काउट गाइड प्रतिभाग करेगें।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायगा। साथ ही समापन राष्ट्रपति द्वारा किया जायगा। जम्बूरी कैम्प में पीलीभीत जिले से कुल 185 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला मुख्यायुक्त/सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने रेलवे-स्टेशन पर आकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला सह सचिव हितेश शुक्ला,...