बगहा, अक्टूबर 13 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन नगर के काली बाग बड़ा मैदान परिसर में किया गया। शताब्दी वर्ष उत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में संघ सदस्य शामिल रहे। इस दौरान संघ के अनुशासन का पूरी तरह से पालन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने एक ही ड्रेस कोड का पालन किया। अपने अपने निर्धारित जगहों पर खड़ा होकर सभी ने कार्यक्रम के प्रोटोकॉल का पालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पथ संचलन के साथ किया गया। पथ संचलन काली बाग मंदिर से निकलकर गैस लाल चौक, उत्तरवारी पोखरा, चिकपटी, तीन लालटेन, लाल बाजार, राजगुरू चौक होते हुए सीधे काली बाग मंदिर परिसर में वापस पहुंचा। इस पथ संचलन के बाद काली बाग मंदिर परिसर में बौद्धिक कार्यक्रम का...