लखीसराय, जुलाई 2 -- लखीसराय, ए.प्र.। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी का सदस्यता रथ चला गांव की ओर को लेकर लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में घूम कर पार्टी का सदस्य मंगलवार को बनाया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में इस सरकार को उखार फेंकना है। अगर राजपा की सरकार बनेगी तो पूरे बिहार में चौमूखी विकास करेंगे। इस मौके पर पार्टी के बिहार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि विभिन्न वर्गों से चार उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस मौके पर अमृत बिंद, राजेंद्र चौहान, लालमोहन यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, रामप्रवेश मंडल, रविंद्र मंडल, धनंजय यादव, राजेश रजक खुशबू श्रीवास्तव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, श...