मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने मंगलवार को पार्टी के सदस्यता रथ को रवाना किया। रथ जिले के गायघाट, सकरा, बोचहां, औराई, कुढ़नी, साहेबगंज, बरूराज, पारू, कांटी, मीनापुर आदि विधानसभा के विभिन्न जगहों पर पहुंचा और सदस्यता अभियान चलाया। उपेन्द्र सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। अगर राजपा की सरकार बनी तो पूरे बिहार में चौमुखी विकास होगा। मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह, मो. निजामुद्दीन शाह, लालू प्रसाद यादव, ममता कुमारी सिंह, जय मंगल राम, जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, शुभ नारायण सहनी, विनय कुमार सिंह, दिनेश राय, पिंकू पासवान, मोतीलाल शर...