नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न विद्यालयों में सामूहिक गायन और स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया गया। बच्चों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम भी दिखाया गया। कार्यक्रमों में राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...