रामपुर, मार्च 2 -- राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ की बिलासपुर की हरिनगर कॉलोनी में आयोजित बैठक में मिलक के सिलई बड़ा गांव में हुई घटना की निंदा की गई।राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम नरेश वाल्मीकि ने कहा कि पुलिस फायरिंग में एक दलित की हत्या अत्यंत निंदनीय है, इसे न दलित और न ही सभ्य समाज बर्दाश्त कर सकता है। उन्होंने सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर राहुल वाल्मीकि, ज्योति अग्रवाल, प्रमोद वाल्मीकि, दिनेश कुमार, रागिनी, मोनिका देवी, प्रीत वाल्मीकि, काजल, सोनम, संगीता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...