सिद्धार्थ, दिसम्बर 23 -- भारतभारी। क्षेत्र के चौकनिया स्थित मदरसा जामिया मिस्बाहुल उलूम मदरसा में महान गणितज्ञ निवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मुहम्मद शरीफ फलाही ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना व मानव जीवन इसके महत्व को रेखांकित करना रहा है। शिक्षक अश्विनी कुमार चौरसिया के निर्देशन में गणित चार्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने वर्गों के प्रकार, बैंक फॉर्म, गणितीय पारिभाषिक शब्दावली तथा भवन माप व नक्शा निर्माण से जुड़े चार्ट प्रस्तुत किए। शिक्षक मुहम्मद ताहिर ने निवास रामानुजन के जीवन व गणित में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद उमैर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...