हरिद्वार, फरवरी 21 -- हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड की तरफ से जूडो मिक्स टीम में शामिल रहे हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को यहां पहुंचे हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह से मुलाकात कर जीत के संबंध में जानकारी सांझा की। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल की उपलब्धि पर पीठ थपथपाते हुए भविष्य में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ साथ उन्होंने हेड कांस्टेबल को पांच हजार का नगद इनाम देने की घोषणा भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...