लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतीय शिक्षा बोर्ड की ओर से चारबाग स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम में दो दिवसीय प्रथम खेल प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो रही है। प्रतियोगिता में अण्डर 17 और 19 वर्ग में होगी। शनिवार को लालबाग ईजाबेला थोबर्न स्कूल के अध्यक्ष ललित, प्रधानाचार्य आशुतोष व भारतीय शिक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी पून्य देव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,बैडमिंटन की स्पर्धाएं होगी। लालबाग ईसाबेला थोबर्न स्कूल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्रदेशों के 250 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...