बिजनौर, अगस्त 31 -- राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को चान्दपुर हाॅकी क्लब, चान्दपुर द्वारा हिन्दू इन्टर कॉलेज खेल मैदान में मास्टर बनाम युवा बालक हॉकी मैच का आयोजन किया जायेगा. चान्दपुर हाकी क्लब के सदस्यो एवं गुरु कमलेश यादव द्वारा मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनके हॉकी के प्रति समर्पण और देश को गौरवान्वित करने वाले योगदान को याद करते हुए उनको थद्धा सुमन अरपित किए। रोमाचक खेल में मास्टर टीम की और से राहुल बंसल, शैलेन्द्र लोहिया और रोशन तथा युवा टीम के तरफ से प्रियाशु और प्रिन्स द्वारा गोल किये और अंत में मास्टर टीम 7-6 से विजय रही। प्रतियोगिता आयोजन में चांदपुर हॉकी क्लब, चान्दपुर के सदस्यों एवं खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, नफीस अहमद, मेहर आलम, रउफ अहमद, अफजल फारूकी, नदीम जकी, विकास गोयल, निर्मल सिंह, रफीउज...