सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- सीतामढ़ी,हिंदुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीसरे दिन रविवार को सुबह एनएच 104 स्थित बाजितपुर से मोहंडी तक साइकिल रैली निकाली गयी। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो इस्लाम के नेतृत्व में बालक एवं बालिका के 5 किलोमीटर साइकिल रैली निकाली गई। वहीं सुबह 10 बजे से जानकी इण्डोर स्टेडियम, डुमरा में भारोत्तोलन एव वूशू प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। भारोत्तोलन प्रतोयोगिता में बालिका वर्ग में गुंजा कुमारी 61 किलो वजन, रंगीला कुमारी 37 किलो वजन, आरती कुमार 30 किलो वजन एवं निकिता राज ने 34 किलो वजन उठा कर अपने भार वर्ग में विजेता बनी। बालक वर्ग में रितेश प्रसाद 175 किलो वजन, अंकित सिंह 94 किलो वजन, आयुष राज 98 किलो वजन, दिलीप कुमार 160 किलो वजन, किशन कुमार 82 किलो वजन,जयंत कुमार 115 किलो वजन एवं प्रिंस कुमार 40 किलो ...