जामताड़ा, अगस्त 29 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेंट एंथोनी विद्यालय तथा जामताड़ा जिला खो-खो संघ की ओर से मिनी मैराथन, खो-खो वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। मैराथन प्रातः 6:30 बजे उपायुक्त आवास परिसर के बाहर से प्रारंभ होकर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय तक संपन्न हुई। लगभग 2 किलोमीटर की इस दौड़ में बालक एवं बालिका ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के मेजर ध्यानचंद प्लेग्राउंड में वॉलीबॉल तथा खो-खो प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिका विद्यार्थियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में जामताड़ा जिला खो-खो टीम ने प्रथम स्थान, मेझिया स्कूल के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान एवं सेट एंथोनी स्कूल तृतीय स्थान में रहे। बालिका वर्ग में मेझिया स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त किया, सेंट एंथोन...