देहरादून, फरवरी 17 -- राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले दून के चार खिलाड़ियों को सोमवार को देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने सभी को 11-11 हजार का नगद पुरस्कार भी दिया। बाक्सिंग एसोसिशन के अध्यक्ष और पूर्व अपर खेल निदेशक एशियाई मेडलिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र भट्ट ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह गौरव के क्षण होते हैं कि जब वह किसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करता है अन्य खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणा के रूप में उनकी ऊर्जा में बढ़ोतरी करता है। इस दौरान पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, सुधीर थापा,वीर सिंह पंवार, बहादुर सिंह कार्की,पुष्पा कार्की,ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग,डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया ,दुर्गा थापा और बी तमांग सहित कई लोग मौजूद रह...