अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- योगासन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बुधवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम में स्थापित जर्मन हैंगर की व्यवस्थाओं को देखा। खेल प्रबंधन को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। आयोजन स्थल पर शौचालय, बैठने की व्यवस्था आदि के लिए भी निर्देश दिए। कहा कि कचरा निस्तारण की पर्याप्त व्यवस्था बनाई जाय। जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को शौचालय, किचन आदि में पानी रिफिलिंग की समुचित व्यवस्था करने को कहा। यहां एसएसपी देवेंद्र पींचा, जिला खेल अधिकारी महेशी आर्या आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...