पूर्णिया, मार्च 5 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बच्चों को दवा खिलाकर की। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह रोगी कल्याण समिति के उपाध्यक्ष कुमारी ज्योति, बीसीएम विनोद कुमार जायसवाल, रोगी कल्याण समिति के सदस्य अनिल कुमार ऋषि देव सहित दर्जन से अधिक अस्पताल के कर्मी के बीच अस्पताल में उपस्थित बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत एक से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आरबीएस की टीम को रैपिड रिस्पांस टीम में लगाया गया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षेत्र में जागर...