गाजीपुर, अगस्त 29 -- सैदपुर। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में 25 से 29 अगस्त तक 5 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर भारत के 10 राज्यों से 81 डायट प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। गाजीपुर के सैदपुर डायट से पहुंचे डायट प्रवक्ता डॉ. हरिओम प्रताप यादव ने प्रतिभाग कर जिले में विकसित हो रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को गति प्रदान करने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में अपने अनुभव साझा किए। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. डीपी सकलानी ने किया। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव है और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु डायट व सीओई जैसी संस्थाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...