श्रीनगर, अप्रैल 29 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आयुका) तथा संस्थान की नवाचार परिषद के सहयोग से गुरुत्वीय तरंगें और लीगो-इंडिया विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने तकनीकी नवाचार के साथ ही मूलभूत विज्ञान से जुड़े शोध कार्यों को अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला में सामान्य सापेक्षता, ब्लैक होल भौतिकी, गुरुत्वीय तरंगों के सिद्धांत एवं प्रयोगात्मक अध्ययन तथा लीगो परियोजना के वैश्विक योगदान पर गहन चर्चा की जायेगी। कार्यशाला में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ही देश के अन्य संस्थाओं के करीब पचास ...