चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददात। भाजपा ने मंगवलार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च निकाली। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने चाईबासा के पुराना डीसी ऑफिस स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ यूनिटी मार्च में भाग लेते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर आदित्य साहू ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता के शिल्पकार थे। उनकी 150वीं जयंती युवाओं में राष्ट्रभावना जगाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि चाईबासा क्षेत्र के युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों की उपस्थिति इस अभियान को विशेष शक्ति प्रदान करती है। इस अवसर पर महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा सि...